ए.टी.एम. क्लोनिंग केस में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तो की जानकारी के लिये ईनाम घोषित

0
774

देहरादून में ए.टी.एम. क्लोनिंग से सम्बधित थाना नेहरूकालोनी में पंजीकृत मु.अ.स. 206/17 धारा 379/411/420/ 467/468/471/120बी. भादवि तथा 65/66डी. आई.टी. एक्ट व 95 अन्य अभियोगों में वांछित चल रहे सोमवीर,जगमोहन सुनील पर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने 2500/- रूपये (प्रत्येक) का ईनाम घोषित किया हैं।

पूर्व में उक्त अभियुक्तो के विरुद्ध मा.न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट तथा कुर्की के लिए 82 सीआरपीसी नोटिस प्राप्त किया गया था, जिसकी तामीली हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर संबंधित स्थानों को रवाना की गई थी।