चुनाव में असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की सख्त नजर

0
1525

पुष्पक ज्योति पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल ने बताया कि चुनाव को सामान्य और शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों/चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा किये जाने वाले प्रचार-प्रसार के माध्यमों वाले वीडियों वैन, बाईक के प्रयोग, रोड शो, नुक्कड़ नाटकों के साथ ही जनसभाओं आयोजित करना, मतदान के दिन गाड़ियों का प्रयोग, झण्डे का प्रयोग के संबध में सभी डिस्ट्रीक्ट इनचार्ज को पहले से ही पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये गए है।विधान सभा चुनाव को ठीक से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से जारी आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन न होने के लिए इस रेन्ज के सभी डिस्ट्रीक्ट इनर्चाजों को आर्दश आचार संहिता का पालन करने के लिए निर्देश दिये है।

कुछ महत्तवपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैंः

  • जनपद हरिद्वार/देहरादून के साथ ही रेन्ज के पहाड़ी जनपदों में चुनाव के कारण बाहरी लोगों का चुनाव प्रचार-प्रसार में बढचढ कर भाग लिया जाता है, इस दौरान बाहरी लोगों का विशेष चेंकिग अभियान चलाकर सत्यापन कराने के निर्देश सभी जनपदप्रभारियों को दिये गये।खासकर जनपद हरिद्वार में ज्वालापुर,सिडकुल,कनखल, रोशनाबाद क्षेत्रों में औऱ देहरादून में सहसपुर, विकासनगर, रायपुर, ऋषिकेश,डोईवाला आदि क्षेत्रों में जहां पर बाहरी लोगों की आना जाना अक्सर लगा रहता है।
  • नामांकन पूरा होने के बाद स्टार प्रचारकों चाहे वो कांग्रेस के हो या बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के सभी प्रत्याशियों के लिये प्रचार-प्रसार के लिये जनसाभायें की जायेगी, जिसके लिये सभी डिस्ट्रीक्ट इनचार्ज को समय से जांच कर उचित पुलिस बल तैनात करने के साथ ही पहले से हाई लेवल के अरेंजमेंट किए जाऐंगे।
  • साथ ही अब तक रेन्ज को 17 अर्दसैनिक बल मिले है, इसके अलावा 4500- होम गार्ड राजस्थान से 2500- हिमाचल प्रदेश से उत्तराखण्ड से 2850 होमगार्ड है, कुल रेन्ज लेवल पर मिलने वाले होमगार्ड- 9875 है।
  • पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र ने रेन्ज के सभी जनपद प्रभारियों को कहा गया है कि फ्लैग मार्च लाउड हिलर से आम जनता से अपील करें कि भाई और बहनों आगामी 15 फरवरी 2017 होने वाले मतदान में निर्भीक होकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें।कोई इस दौरान गड़बड़ी फैलाने, अराजकता फैलाने, तथा किसी भी प्रकार की गुडागर्दी फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
  • पुष्पक ज्योति ने बताया कि रेन्ज के सातों जनपदों में दिये गये निर्देशों पर दिंनाक 31/1/2017 तक कुल अपराधीयों की संख्या- 600, जिसमें से कुल गिरफ्तार अपराधी की संख्या- 480 है,और गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये है
  • कुल बरामद अवैध शस्त्र 60 के साथ ही गैरकानूनी शस्त्र के साथ कुल गिरफ्तार अभियुक्त- 70
  • कुल अवैध शराब में कुल अभियोग- 337, जिसमें से बरामद अवैध शराब में 5457.25 देशी शराब, 25 अंग्रेजी शराब, 180 बीयर, के साथ ही 922ली0 कच्ची शराब बरामद की गयी है।
  • गुण्डा अधिनियम में आने वाले रेन्ज लेवल पर कुल 150 मामलों में कार्यवाही की गयी साथ ही रेन्ज लेवल पर कुल 662 हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। जिसमें लगभग 100 से अधिक जेल भेजे गये है।
  • रेन्ज स्तर पर घोषित किये गये मफरुर 566 है,जिसमें से 200 ईनामी घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सभी डिस्ट्रिक्ट इनर्चाजों को निर्देश दिया गया है।