ग्रेड पे का मुद्दा बना उत्तराखंड पुलिस के लिये परेशानी का सबब

0
464
पुलिस

उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के परिजन ग्रेड पे को लेकर रविवार को बारिश के बीच को गांधी पार्क पहुंचे और सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। पुरुष और महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर गांधी पार्क पहुंची। यहां जमकर नारेबाजी की गई। बताया गया है कि इस बीच सीओ सिटी और प्रदर्शन में शामिल होने आए एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बीच बैनर लगाने को लेकर नोकझोंक हुई। इन लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि ग्रेड पे नहीं मिला तो बच्चों के साथ आंदोलन किया जाएगा।

गौरतलब है कि शासकीय प्रवक्ता और मंत्री सुबोध उनियाल ने कुछ दिन पहले बयान जारी कर जल्द हल निकाले जाने का भरोसा दिया था। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी संजीदगी से शासन स्तर पर इस मसले को लगातार उठा रहे हैं। एसएसपी देहरादून ने भी शनिवार को सभी से संयम बरतने की अपील की थी। यह लोग 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों ने एसएसपी की अपील को दरकिनार करते हुए रविवार को अंबेडकर पार्क में धरना दिया। प्रदर्शनकारी महिलाएं पुलिसकर्मियों को 4600 रुपये ग्रेड पे की मांग कर रहीं थीं। विधायक राजकुमार ठुकराल ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों के परिवारों को यह कह कर मनाने की कोशिश की कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनकी मांग से सहमत हैं और जल्दी ही इस मामले का पटाक्षेप होगा।

गौरतलब है कि कल एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने एक वीडियो के माध्यम से पुलिसकर्मियों के परिवारों से धरना प्रदर्शन न करने का आग्रह किया था। एसएसपी की अपील को खारिज कर पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाएं हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुईं। उन्होंने धरना दिया।