पुलिस की सूझ बूझ से मिला खोया सामान

0
737

एक महिला का पर्स चौकी आई.एस.बी.टी परिसर के बाहर एक्टिवा के ऊपर रखा मिला, जिसको चौकी के कर्मचारियों द्वारा चौकी में दाखिल किया गया उस पर्स में मिली आईङी व फोन नंबर से उक्त महिला से संपर्क कर उसे चौकी में बुलाया गया।

पहचान पत्र में महिला का नाम दुर्गा देवी पुत्री दयाल सिंह निवासी प्रेमनगर नंदा की चौकी देहरादून अंकित था। पर्स में ₹ 12000/- नगद, आईङी व अन्य जरूरी कागजात तथा स्कूटी की चाबी थी।  उक्त महिला द्वारा चौकी में अपने पर्स को चेक किया गया तो पर्स में पूरे पैसे, आईङी व जरूरी कागजात व एक्टिवा की चाबी मौजूद मिली। जिसे पुलिस ने महिला के सुपुर्द किया व पुलिस द्वारा किये गए कार्य की महिला द्वारा सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया गया।