हत्या कर मसूरी में फेंका शव, दिल्ली पुलिस ने किया बरामद

0
694
File Photo

देहरादून। दिल्ली में हत्याकर शव को मसूरी में फेंके जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शव को बरामद कर लिया है। हाथी पांव के पास करीब 300 मीटर गहरी खाई में शव को बोरे में बंद कर फेंका गया था।

शुक्रवार को दिल्ली में हुई एक हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की टीम मसूरी पहुंची। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिल्ली की हर्ष विहार प्रीतमपुरा निवासी सिल्की(35) पत्नी ललित तीन दिसम्बर से लापता थीं। इस मामले में आठ दिसम्बर को गुमशुदगी थाना रानीबाद दिल्ली में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके पति,देवर, ससुर समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला पंजीकृत कराया। पुलिस ने जांच की तो सुराग मिले की हत्या कर शव मसूरी लाया गया था। जांच के लिए पहुंची टीम ने मसूरी पहुंच शव की तलाश की तो हाथी पांव के पास करीब 300 मीटर गहरी खाई में महिला का बोरे में बंधा शव बरामद हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर ही शव बारमद किया। एसपी सिटी प्रदीप राय ने बताया कि दिल्ली में हुई हत्या के मामले में एक टीम मसूरी पहुंची थी। टीम ने अभियुक्तों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।