कुछ मीठा हो जाएः यातायात नियमों का पालन करने वालों को दिए चाॅकलेट

0
539

गोपेश्वर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की। यातायात नियमों का पालन करने वाले दुपहिया वाहन चालाने वालों को चाॅकलेट देकर उनका उत्साह वर्द्धन किया।

पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चैहान की पहल परगौचर पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को वाहन चालकों के साथ एक बैठक कर उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित यातायात व्यवस्था संचालित करने की अपील की। साथ ही दुपहिया वाहन चालकों के हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने पर उन्हें चाकलेट देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक आशीष रवियान ने टैक्सी चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी।

इस मौके पर प्रदीप, राकेश, अजय रौथाण, सुनील पंवार, विभांषु बर्त्वाल, अरुण नेगी, रोशन चौधरी, आशीष पुरोहित, पवन पंवार आदि मौजूद थे।