कोरोना लॉकडाउन: रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के लिये इन दुकानों से करें संपर्क

0
502
उत्तराखंड
file
राज्य में कोरोना लॉकडाउन के चलते लोगों को जरूरी सामान की किल्लत से बचाने के लिये प्रशासन ने कमर कस ली है। देहरादून की बात करें तो जिला प्रशासन ने जिला पुलिस के साथ मिलकर लोगों तक जरूरत का सामना पहुंचाने के लिये इंतजाम किये हैं। इसके लिये पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में दुकानों को चिन्हित किया है। आम लोग इन दुकानों से संपर्क कर सकते हैं और बेवजह घर से बाहर निकलने से बच सकते हैं। अपने आस पास की दुकानों के बारे में जानकारी के लिये आप दून पुलिस के पेज पर जा सकते हैं:

इस योजना के नोडल अधिकारी लोकजीत सिंह हैं और उन्सेहोने पूरी योजना को तैयार किया है। हर कॉलोनी/मोहल्ले को कवर करते हुए दुकानदारों और पुलिस कर्मियों की लिस्ट दी गयी है। किसी के पास राशन ,खाने की सामग्री, आदि खत्म होने पर विक्रेता होम डिलिवरी कर देगा।

पुलिस विभाग द्वारा इस काम में पूरा सहयोग दिया जायेगा। इस पहल से लोगों को घर बैठे आवश्यक सामग्री मिल जाएगी और लोगो का बाजार आना कम होगा, जिससे कोरोना लॉकडाउन को और कारगर बनाने में मदद मिलेगी।