पुलिस ने 11 लोगों पर एक लाख से ज्यादा जुर्माना लगाया

0
905

हरिद्वार,  कोतवाली गंगनहर पुलिस ने रविवार की अलसुबह से कृष्णानगर में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 110 मकानों का सत्यापन किया गया और 11 व्यक्ति  जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था, उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत रुपये 10 हजार प्रति मकान मालिक के हिसाब से चालान किया गया। इस तरह इनसे एक लाख दस हजार रुपयेेवसूल किये गए। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि यह सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन में कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की देर रात्रि में गंगनहर पुलिस टीम ने अनीश अहमद पुत्र मरहूम शब्बीर निवासी रामपुर डांडी कोतवाली गंगनहर को नवीन सब्जी मंडी रामपुर चुंगी से 5.47 ग्राम अवैध स्मैक, 202 ग्राम अवैध चरस, 2600 रुपये धनराशि व मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध मुकद्मा दर्ज कर पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
आरोपी अनीश अहमद मंडी में टमाटर का थोक विक्रेता है और उसी की आड़ में यह काम कर यह था। आरोपी ने पूछताछ में कई अन्य लोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी हैं। जिस पर कार्य करके अवैध कार्यों में लिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।