पुलिस ने 1025 दुपहिया वाहनों के काटे चालान

0
694

राजधानी देहरादून में डबल हेलमेट अभियान का असर दूसरे दिन भी देखने को मिला। शहर में जगह-जगह पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। दिनभर चले अभियान में पुलिस ने 1025 दुपहिया वाहनों का चालान काटे।
बता दें कि उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड़, नैनीताल द्वारा गठित सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशन में वाहन चालक व परिचालक को अनिवार्य रूप से हैलमेट के प्रयोग के लिए निर्देश दिये गये हैं। जिसमें देहरादून पुलिस ने सभी दुपहिया वाहन चालक व पीछे बैठे सवारी को अनिवार्य रूप से हैलमेट का प्रयोग करने तथा 10 अगस्त के बाद नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए सूचित किया गया था। इसी के क्रम में लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के पर्यवेक्षण में रविवार को भी डबल हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में अभियान जारी रहा। जिसमें यातायात पुलिस/सीपीयू द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न चैकिंग स्थलों पर दुपहिया वाहन के पीछे बैठे परिचालक द्वारा हेलमेट पहनने के लिए चैकिंग अभियान चलाया। अधिकांश दुपहिया वाहन चालक के पीछे बैठे परिचालक, जिनमें बच्चे व बुजुर्ग सम्मिलित थे जो हैलमेट धारण किए हुए देखे गये। कुछ दुपहिया वाहन चालकों के पीछे बैठे परिचालक द्वारा हैलमेट न पहने पर यातायात पुलिस/सीपीयू द्वारा मोटर वाहन अधिनियम अन्तर्गत 1025 दुपहिया वाहनों का चालान कर एक लाख आठ हजार एक सौ संयोजन शुल्क वसूला। इसके अतिरिक्त मौके पर वाहन के कोई दस्तावेज प्रस्तुत न किये जाने पर पाच दुपहिया वाहन को सीज किया गया। पुलिस ने आमजनमानस, शिक्षित वर्गों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं से अपील की है कि दुपहिया वाहन चलाते समय परिचालक को हैलमेट अवश्य पहने अन्यथा आपके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही की जायेगी।