सड़क दुर्घटना रोकने की कवायद तेज

0
776

हरिद्वार। सड़कों पर बाइक चलाने के दौरान स्टंट करने पर आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। हरिद्वार पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लिए युद्ध स्तर पर अभियान शुरू कर रही है।

शुक्रवार को एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने शहरवासियों को अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिये सख्त कार्रवाई की रणनीति बनाई गई है। रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में एसएसपी ने एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, एसपी यातायात टीसी मंजूनाथ, सीओ सदर एएसपी रचिता जुयाल व जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य फोकस जनपदवासियों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर रहा। एसएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि जनपद में अतिक्रमण मुख्य समस्या है। इसको दूर करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा बाइक पर स्टंट करने वाले और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी के निर्देशों के बाद जनपद के थानों की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। सीपीयू भी अभियान को सफल बनाने में जुट गई है।