चारधाम यात्रा: स्लोगन बोर्ड के साथ पुलिस ने लगाए सीसीटीवी कैमरे

0
606
ऋषिकेश, चारधाम यात्रा सीजन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा एवं जागरुकता के लिए पुलिस प्रशासन ने बस अड्डा ऋषिकेश में 32 स्लोगन बोर्ड के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से तीर्थाटन पर आए श्रद्धालुओं को चोर-उचक्कों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने रविवार को कहा कि बस अड्डा क्षेत्र में यात्रियों को किसी भी मुश्किल से दो-चार न होना पड़े इसके लिए स्लोगन बोर्ड लगाया जा रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्लोगन बोर्ड के माध्यम से सेफ ड्राइविंग का संदेश देने के बाद पुलिस का फोकस अब विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर आए श्रद्वालुओं की सुविधा पर है। उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से स्लोगन बोर्ड आईएसबीटी कम्पाउंड में लगवाए गए हैं।
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा हैं। इसमें माइक एवं लाउड स्पीकर से लोगों को जागरूक करते हुए विभिन्न स्लोगन वाले बोर्ड लगाये जा रहे हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने की कार्रवाई जारी है। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के ऑटो और विक्रम सीज किए जा रहा हैं। पुलिस त्रिवेणी घाट चौराहे तथा देहरादून रोड तिराहे के सीसीटीवी फुटेज पर भी निगाह बनाए हुए हैं।