बिना पासपोर्ट-वीजा के बद्रीनाथ आए विदेशी पर मुकदमा दर्ज

0
747

 बद्रीनाथ धाम में मिले विदेशी को पुलिस ने बिना पासपोर्ट-वीजा के धाम में आने पर गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने बताया कि गुरुवार को एक विदेशी व्यक्ति तप्त कुंड के पास एसडीआरएफ को बेहोशी की हालत में मिला। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बद्रीनाथ में उपचार के लिए भर्ती किया गया। चिकित्सालय से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस व स्थानीय अभिसूचना उप इकाई द्वारा उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम हंस मैक्स लिंडामैन बताया। काफी पूछताछ के बाद भी वह अपने पिता का नाम नहीं बताया पाया। साथ ही अपने देश का अलग-अलग नाम बता रहा है।
जब उससे पासपोर्ट और वीजा के बारे में जानकारी ली गई तो उसने बताया कि उसके पासपोर्ट की समयावधि काफी समय पहले ही समाप्त हो गई थी। वर्तमान में उसके पास कोई पासपोर्ट और वीजा नहीं है। जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पुलिस गोपनीय विभाग और पुलिस अधिकारी विदेशी साधक से पूछताछ कर रहे हैं। बद्रीनाथ में नर पर्वत के समीप एक झोपड़ी में रह रहा विदेशी जो साधक की वेशभूषा में था, कुछ दूरी पर बीमार हालत में मिला। उसे एसडीआरएफ चिकित्सालय ले गई। स्वस्थ्य होने के बाद पूछताछ के लिए थाने लाया गया।