टुल्ली मामले में पत्रकार व महिला मित्र से की पूछताछ

0
1196
भाजपा

(हरिद्वार) कुख्यात सुनील राठी और टुल्ली कनेक्शन की तफ्तीश कर रही पुलिस की जांच पत्रकारों तक पहुंच गई है। पुलिस ने एक पत्रकार व महिला मित्र को बुलाकर कई घंटे पूछताछ की। जिसमें पुलिस ने कई अहम जानकारियां जुटाई है।
पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली ने किस मामले को दबाने के लिये पत्रकारों को मोटी रकम और लाखों की कीमत के फ्लैट दिए। पत्रकारों से की गई पूछताछ के बाद कई पुलिस अधिकारियों और नेताओं के चेहरे लटक गए हैं। पुलिस जल्द ही इन नेताओं और पुलिस अधिकारियों से पूछताछ करेगी। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी बयान अपने रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज कर लिए हैं।
कुख्यात बदमाश सुनील राठी के आतंक का खात्मा करने में जुटी हरिद्वार पुलिस को पहली सफलता कनखल के प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली के रूप में मिली। बतादें कि महानिर्वाणी अखाड़े के महंत सुधीर गिरी हत्याकांड के मास्टर माइंड रहे आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली को पुलिस ने सुनील राठी से संबंध रखने और कारोबारियों की जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया। जब टुल्ली को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उसने सुधीर गिरि हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां पुलिस को दी। टुल्ली ने पुलिस और पत्रकारों के ब्लैकमेलिंग करने के तरीकों की पूरी दास्तां बताई। पत्रकारों और नेताओं ने किस तरह सुधीर गिरि हत्याकांड के बाद उस पर दबाव बनाया और धन देने के लिये ब्लैकमेल किया।
टुल्ली ने पुलिस को बताया कि सुनील राठी और संजीव जीवा से उसकी जेल में ही मुलाकात हुई थी। जिसके बाद उसकी ज्यादा नजदीकियां सुनील राठी से रही। टुल्ली ने सुधीर गिरि हत्याकांड को अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती माना। उसने पुलिस को बताया कि सुधीर गिरि हत्याकांड की गलती के बाद पत्रकार और पुलिस उसका लगातार उत्पीड़न करते रहे। उसको बदमाशों से संबंध होने के आरोप में खबर छापने का खौफ दिखाया जाता रहा है। पुलिस ने उन तमाम बातों को तस्दीक किया जो टुल्ली ने अपने बयानों में दिए है। पुलिस ने पत्रकार की महिला मित्र से भी पूछताछ की। पुलिस की जांच के साथ-साथ कई पत्रकारों और नेताओं के चेहरों की हवाइयां उड़ गई है।