चुनाव के मद्देनजर हिमाचल की सीमा पर चौकसी

0
551

विकासनगर। हिमाचल प्रदेश में आगामी नौ नवंबर को विद्यानसभा चुनाव के मद्देनजर त्यूणी थाना पुलिस ने हिमाचल की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर जगह-जगह चैकपोस्ट और बैरियर लगाकर पुलिस हर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है।

नौ नवंबर को होने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए त्यूणी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है। जिसमें त्यूणी व हिमाचल की सीमा पर चार स्थानों पर चेकपोस्ट और बैरियर लगाये गये हैं। त्यूणी थाना पुलिस ने पंद्राणू,कठंग, अटाल और मीनस में बैरियर लगाये गए है लगातार आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। थानाध्यक्ष त्यूणी राकेश शाह ने बताया कि प्रत्येक चे़क पोस्ट पर बारह पुलिस कर्मियों की टीम तैनात की गयी है। जिनमें दो दरोगा, आठ सिपाही, एक एक वायरलेस ऑपरेटर व कैमरा मैन शामिल हैं। बताया कि लगातार वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही सूचना हिमाचल प्रशासन, चुनाव आयोग, उत्तराखंड पुलिस प्रशासन को दी जा रही है। कहा कि सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद कर दी गयी हैं ताकि उत्तराखंड की सीमा से लगे हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें।