प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस ने की कॉम्बिंग

0
624

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार देवभूमि उत्तराखंड से देश-दुनिया को योग का संदेश देंगे। इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को देहरादून के एफआरआई में कार्यक्रम तय है। इस कार्यक्रम में पचास हजार से अधिक की संख्या में लोग प्रधानमंत्री के साथ योग करने वाले है। योग कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रसाशन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम में जुटा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के आदेशों तहत रविवार को सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की। साथ ही होटल, ढाबों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि में भी नियमित रूप से चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। इसके अतिरिक्त पुलिस व पीएसी द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल एफआरआई व उसके आसपास के जंगलों में नियमित रूप से कॉम्बिंग की जा रही है।
जागरुकता के लिए निकाली रैली
अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व जनता में योग के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिये पुलिस विभाग रविवार को वॉक फॉर योगा रैली पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड से कनक चौक, गांधी पार्क घण्टाघर, दर्शनलाल चौक, लैंसडाउन चौक होते हुये पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड तक आयोजित की। रैली में लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लेकर लोगोें को योग के प्रति जागरूक किया।