मुख्यमंत्री की फ्लीट में चल रही पुलिस जीप पानी में बही

0
398
फ्लीट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतापपुर- नोसर इलाके में आई बाढ़ में मुख्यमंत्री की फ्लीट में चल रही पुलिस जीप बह गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

बताया जाता है कि खटीमा के नौसर गांव में पानी के तेज बहाव में फ्लीट में चल रही पुलिस जीप चालक का संतुलन बिगड़ गया। इस कारण जीप सड़क से फिसल कर गहरे पानी मे चली गई। इससे अफरा तफरी मच गई। मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बमुश्किल जीप सवार पुलिस कर्मियों को पानी से निकाला। खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि पुलिस जीप को स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। इस पूरे मामले में स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय है। फिलहाल बड़ा हादसा टल गया।