देहरादून पुलिस लाइन में धूम-धाम से मनाया गया तीज महोत्सव

0
1193

(देहरादून) पिछले सालों की तरह इस साल भी बीते गुरुवार को पुलिस लाइन देहरादून में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राधा रतूड़ी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत वुमनिया बैंड द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति से की गई। तीज महोत्सव के दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से तीज क्वीन प्रतियोगिता, क्राफ्ट प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और डांस एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शामिल रही।

इन प्रतियोगिताओं में तीज क्वीन प्रतियोगिता में शांति बिंजोला प्रथम, सृष्टि द्वितीय,  पूनम तृतीय स्थान पर रहीं। क्राफ्ट प्रतियोगिता में गीता प्रथम, गीता गुंज्याल द्वितीय और प्रीति आर्य तृतीय स्थान पर रहीं, मेहंदी प्रतियोगिता में स्वाति  प्रथम, तनिशा द्वितीय और प्रीति तृतीय स्थान एवं फैंसी ड्रेस व डांस प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम, पुष्पेश द्वितीय और निहारिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। तीज महोत्सव के दौरान अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान राधा रतूड़ी, अलकनंदा अशोक कुमार, संज्ञा मीणा, मंदिरा गुंज्याल, आकांक्षा सिन्हा, हंसा मर्तोलिया, निवेदिता कुकरेती कुमार व अन्य सम्मानित अतिथिगण व पुलिस परिवार की महिलाएं उपस्थित रही। तीज महोत्सव कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून,निवेदिता कुकरेती कुमार के निर्देशन में सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व जया बलूनी, क्षेत्राधिकारी डालनवाला द्वारा किया गया।