नए वर्ष पर पर्यटकों के वाहनों को नियंत्रित करने के लिए बनाई नई व्यवस्था

0
553
मसूरी

नए वर्ष देवभूमि में आने वाले पर्यटकों की भीड़ और भारी ट्रैफिक से निवटने के लिये उत्तराखंड पुलिस ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैंं। सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून पुलिस ने पर्यटक स्थलों के लिए विशेष यातायात योजना बनाई है। इस योजना के अनुसार रुड़की और सहारनपुर से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों को नियंत्रित किया जायेगा। पर्यटक आईएसबीटी से शिमला बायपास होकर सेंट ज्यूड चौक से कमला पैलेस होते हुए बल्लूपुर चाैैक से कैंट होकर सर्किट हाउस चौकी से गुच्चूपानी तिराहा, जौहड़ी गांव से मसूरी रोड होकर कुठालगेट से मसूरी पहुंचेंंगे। मसूरी से कुठाल गेट होते हुए पुराना राजपुर रोड होकर साईं मंदिर से कृषाली चौक होते हुए आईटी पार्क होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से लाडपुर किराया होते हुए पुलिया नंबर 6 से जोगीवाला होकर हरिद्वार रोड से यूंटर्न लेकर रिस्पना से आईएसबीटी होते हुए वापस जाएंगे।
इसी तरह पोंटा साहिब और विकासनगर से आने वाले वाहन प्रेमनगर से बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे से कैंट होते हुए सर्किट हाउस चौकी से गुच्चूपानी तिराहा होकर जौहड़ी गांव तिराहा से मसूरी रोड होते हुए कुठाल गेट से मसूरी जाएंगे। मसूरी से पोंटा साहिब और विकासनगर जाने वाले वाहन मसूरी से कुठाल गेट होकर ओल्ड राजपुर रोड से साईं मंदिर से कृषाली चौक होते हुए आईटी पार्क होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से लाडपुर तिराहा होते हुए पुलिया नंबर 6 से जोगीवाला होते हुए हरिद्वार रोड से यूटर्न लेकर रिस्पना होकर आईएसबीटी से शिमला बाईपास होते हुए सेंट ज्यूड चौक से बल्लूपुर होते हुए प्रेमनगर से वापस जाएंगे।
ऋषिकेश से आने वाले वाहनों के लिए ऋषिकेश से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट तिराहा होते हुए थानों रोड होकर महाराणा प्रताप चौक रायपुर से पुलिया नंबर 6 होते हुए लाडपुर तिराहा होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क होते हुए कृषाली चौक से साईं मंदिर होकर मसूरी डायवर्जन होते हुए मसूरी रोड से कुठाल गेट होकर मसूरी जाएंगे और इसी रोड से वापस जायेेंगे। इसी प्रकार की व्यवस्था हरिद्वार तथा अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए भी बनाई गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि पर्यटकों के वाहन को नियंत्रित करने के लिये प्रशासन ने कई प्रमुख निर्णय लिए हैं। जिससे राजधानी वासियों को यातायात की अव्यवस्था भी न झेलनी पड़े और पर्यटक भी जाम के झाम से बच जायेंं।