रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की बैठक

0
642

अनिल के.रतूड़ी, ड़ीजीपी उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में राज्य रेलवे सुरक्षा व्यवस्था समिति की एक उच्चस्तीरय बैठक हुई, जिसमें अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड, वी.विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा, राम सिंह मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उप निदेशक, आसूचना ब्यूरो, रोशन लाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जीआरपी, पंकज गंगवार, पुलिस उपमहानिरीक्षक आरपीएफ, उत्तर रेलवे, राजेश चन्द्र जोशी, सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, मुरादाबाद, मौहम्मद इशान, डिप्टी चीफ, ट्रैक इंजीनियर,उत्तर रेलवे, अरुण कुमार, सीनियर डिवीजनल इंजीनियर, पूर्वोत्तर रेलवे एवं डायरेक्टर राजाजी नेशनल पार्क ने भाग किया गया।

अशोक कुमार ने बताया कि बैठक में सुरक्षा व प्रशासनिक बिन्दुओं पर विचार विर्मश किया गया:-

1- गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक तीन माह में एक बार पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय रेलवे सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक तथा पुलिस अधीक्षक, जीआरपी, आरपीएफ, NER एवं NR एवं वन विभाग के अधिकारियों के मध्य माह में एक बैठक आयोजित की जायेगी।

2- रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण बिन्दु है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी, बैगेज स्केनर, गुड्स स्केनर, डीएफएमडी की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने का भी निर्णय लिया गया।

3- ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सहायता के लिये जारी हेल्प लाइन नम्बर-182 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये।

4- टप्पेबाजी, जहरखुरानी गतिविधियों में सक्रिय एवं पेशेवर अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।

5- रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिये अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा की अध्यक्षता में  आरपीएफ, जीआरपी, अभिसूचना विभाग एवं स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशनों का वार्षिक सुरक्षा ऑडिट किये जाने का भी निर्णय लिया गया ।

6- रेलवे ट्रैकों पर जंगली जानवरों के ट्रैक पर आने की सम्भावना वाले स्थानों का चिन्हीकरण कर ऐसे स्थानों पर वन विभाग से समन्वय स्थापित कर संयुक्त पट्रोलिंग की जाये।

7-रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का परीक्षण कर लिया जाये तथा खराब सीसीटीवी कैमरों को सही कराया जाये तथा उनका रख-रखाव सुनिश्चित किया जाये।

8- ट्रेनों में चलने वाले एस्कार्ट के सम्बन्ध में जीआरपी एवं आरपीएफ समन्वय स्थापित कर उनकी आवश्यकताओं व उपयोगिता के आधार पर संचालित किया जाये।

9-  महिला सुरक्षा हेतु रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी एवं आरपीएफ से महिला कर्मियों को नियुक्त किया जाये।

10-जीआरपी व आरपीएफ समन्वय स्थापित कर आपराधिक तत्वों के सम्बन्ध में सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।

11- रेलवे प्लेटफार्म व ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था जीआरपी व आरपीएफ आपसी समन्वय से सुदृढ़ करें।