सीमाओं पर पुलिस की मुस्तैदी, रोका जा रहा कांवड़ियों को

0
1265
हर साल लाखों कांवड़िए अपने नगरों व कस्बों से तीर्थ नगरी हरिद्वार में पवित्र गंगाजल लेने पहुंचा करते थे। इस साल कोरोना वायरस के कारण प्रशासन ने शिवभक्तों के हरिद्वार आगमन पर रोक लगाई है। इस बीच कोई नियमों का उल्लंघन न करें इसको लेकर पुलिस सतर्क है।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि कांवड़ मेला इस बार स्थगित किया गया है। इसलिए पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाई गई है। कोई भी कांवड़िया बॉर्डर क्रॉस न कर सके, इसके लिए पीएसी की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ लोकल फोर्स को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी एंट्री पॉइंट पर पीएससी को तैनात कर दिया गया है। अगर कोई कांवड़िया इसका उल्लंघन करता है तो उसे 14 दिन एकांतवास किया जाएगा। साथ ही उस पर कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस शहर में हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है। बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने इस बार कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। प्रशासन के अनुसार यदि कोई कांवड़िया हरकी पैड़ी पर मिलता है तो उसे 14 दिन के लिए एकांतवास किया जाएगा। साथ ही उस पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। इसके चलते हरिद्वार पुलिस पूरी तरह सतर्क है। हरकी पैड़ी पर अस्थि-विसर्जन करने वालों के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं है।