शराब तस्करी के विरुद्ध पुलिस का छापा, महिला तस्कर फरार

0
795

हरिद्वार। ज्वालापुर थाना पुलिस ने राजीव नगर बस्ती में अवैध शराब बेचने वाली महिला तस्कर के घर छापा मारा लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही महिला तस्कर फरार हो गई। छापे मारी के दौरान पुलिस को महिला के घर से दो पेटी शराब मिली। पुलिस ने तस्कर रीना के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात रेल पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश चंद बिष्ट को गुप्त सूचना मिली कि राजीव बस्ती कॉलोनी में महिला शराब तस्कर रीना अपने घर पर शराब बेचती है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला तस्कर के घर छापा मारा लेकिन तस्कर रीना को पुलिस के आने की भनक लगते ही वह फरार हो गई। पुलिस ने महिला तस्कर के घर से दो पेटी देशी शराब बरामद की है। फरार महिला तस्कर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है।