पुलिस के जगजीतपुर में छापे से मचा हड़कंप, 38 गिरफ्तार

0
626

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस की नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुरुवार की देर रात्रि जगजीतपुर स्थित दुकानों और रेस्टोरेंट में छापामार कर बड़ा खुलासा किया है। रेस्टोरेंट और भोजनालय में खाने की आड़ में शराब और मांस परोसा जा रहा था। शराब पीने और मांस खाने की चाहत में भारी संख्या में भीड़ जुटती थी। पुलिस की टीम ने करीब 41 लोगों को रंगेहाथों शराब पीते हुये हिरासत में ले लिया। जबकि मेडिकल परीक्षण के दौरान 38 लोगों के शरीर में एल्कोहल की मात्रा होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने तीन रेस्टोरेंट संचालकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रेस्टोरेंट को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र की जनता ने सराहा है।

एसएसपी कृष्ण कुमार वीके का जगजीतपुर के कुछ ग्रामीणों ने ध्यान क्षेत्र के भोजनालय और रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब और मांस परोसे जाने की ओर आकृष्ट कराया। सूचना मिलते ही एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने नारकोटिक्स सेल प्रभारी अनिल जोशी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की और छापेमारी के निर्देश दिये। इंस्पेक्टर अनिल जोशी ने पुलिस बल लेकर जगजीतपुर के रेस्टोरेंट और होटलों की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पीने वाले तमाम लोगों को सरकारी वाहनों में बैठाना शुरू कर दिया। पुलिस की छापेमारी की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। कई दुकानदारों ने ग्राहकों को भगाकर शटर गिरा दिये। जगजीतपुर लक्सर मार्ग पर भगदड़ का माहौल बन गया। इंस्पेक्टर अनिल जोशी ने शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट संचालकों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर अनिल जोशी ने बताया कि 38 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। जबकि द विलेज, रायल हट और अमृतसरी रेस्टोरेंट के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा संगीन धाराओं में है। जिसमें करीब दो लाख तक जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा रेस्टोरेंट को सीज करने की कार्रवाई के लिये डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है।