पुलिस ने 1643 मोबाइल फोन बरामद किए

0
549
उत्तराखंड पुलिस द्वारा गठित मोबाइल रिकवरी सेल ने चोरी किए गए अब तक 1643 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। मोबाइल धारकों सौंपा दिए गए हैं।
डीजी अशोक कुमार (अपराध एवं कानून व्यवस्था) के मुताबिक मोबाइल रिकवारी सेल ने स्थापना के पश्चात अब तक कुल 1643 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल धारकों के सुपुर्द किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2,05,37,500 रुपये है। शुक्रवार को भी कुछ लोगों ने अपने गुम हुए मोबाइल फोन रिकवरी सेल से प्राप्त किए हैं।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप मोबाइल फोन खोने व गुम होने की सूचना साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन निकट फायर स्टेशन गांधी रोड देहरादून पर स्वयं आकर दर्ज करा सकते हैं। साथ ही मोबाइल नम्बर 9456591502 पर या आप साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से भी सूचना दर्ज करा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि आम जनमानस के मोबाईल फोन खोने व गुम होने की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर डीजी अशोक कुमार (अपराध एवं कानून व्यवस्था) के निर्देशन में वर्ष 2017 के नवम्बर माह में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया था। रिकवरी सेल में प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के निवासीगणों के मोबाइल फोन खोने व गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुईं।