ब्रेकरी की दुकान पर भीड़ देख भड़के डीआईजी ने कोतवाल को लगाई फटकार

0
585
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन के सख्ती के बावजूद शहर के बीचों बीच घंटाघर स्थित ब्रेकरी गलोर्ड एक्सप्रेस की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कोतवाल को फटकार लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
गुरुवार दोपहर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने लॉक डाउन व्यस्था का निरीक्षण करने शहर में निकले थे। इस दौरान वे घंटा घर पंहुचे। जहा पलटन बाजार में ब्रेकरी की दुकान गोलार्ड एक्सप्रेस पर लगी भीड़ पर नजर पड़ी तो उन्होंने वहां रुक कर लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने को कहा। थोड़ी देर बाद वह फिर आए तो उस समय भी भीड़ देख कर उनका पारा चढ़ गया और शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी को मौके पर जमकर फटकार लगाई।
शहर में भ्रमण कर रहे डीआईजी अरुण मोहन जोशी कोतवाल को खरी खोटी सुनाते हुए दुकान संचालक के खिलाफ करवाई के भी आदेश दिए। उन्होंने शहर कोतवाल से कहा कि  सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई क्यों नही की जा रही। उन्होंने यहां  इसके लिए कोतवाल से पैसा लिये जाने तक सवाल पूछ डाला। साथ ही  सीओ सिटी सुरेश को भी लॉक डाउन का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए।
डीआईजी के तीखे तेवर देख हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने गेलार्ड एक्सप्रेस नाम की बेकरी पर तत्काल कार्रवाई की और दुकान बंद करा दी। दुकान का डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत और बेकरी वाले  का आईपीसी की धारा 188 के तहत चालान काटा। यह दुकान प्रतिदिन जोमाटो, सीबीजी  को  खाने का  समान ऑनलाइन वितरण करने के लिए दिनभर खुली रहती है।