10 दिन से अपृहत नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

0
635
भाजपा

ऋषिकेश, पिछले 10 दिनों से रायवाला क्षेत्र से अपना की गई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने अपहरणकर्ता के साथ बरामद कर लिया है।

रायवाला पुलिस के अनुसार विगत 17 सितम्बर को प्रतीतनगर रायवाला देहरादून निवासी ने थाना रायवाला पर तहरीर दी कि उनका नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर एक व्यक्ति रामा सादा पुत्र मणिक सादा निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना सारे बाजार जिला सहरसा बिहार अपहरण कर ले गया। इस सूचना पर थाना रायवाला में मामला दर्ज किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपृहता की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने सर्विलांस व मुखबिर तन्त्र की मदद ली गई जिससे पुलिस को काफी जानकारी प्राप्त हुई।

27 सितम्बर को पुलिस टीम को सूचना मिली कि अभियुक्त रामा सादा नाबलिग लड़की को लेकर बिहार भागने की फिराक में है व रेलवे स्टेशन रायवाला पर ट्रेन के इंतजार में बैठा है। पुलिस टीम रेलवे स्टेशन रायवाला पंहुची और नाबालिग लड़की और ओरापी को पकड़ लिया। पकड़े गए लड़के ने अपना नाम रामा सादा बताया। अभियुक्त के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत भी कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त को निर्धारित समयानुसार माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।