विदेशी युवक को वापस किया पर्स, लूटी वाह वाही

0
789

एक युवक जर्मन टीमऑन ने ऋषिकेश पुलिस को आकर सूचना दी कि दो दिन पूर्व शाम के समय किसी अज्ञात वाहन से मेरी टक्कर हो जाने पर मुझे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में ले जाया गया था जहां से मेरा पर्स गायब हो गया है ,जिसमें मेरे $100, 150 यूरो एवं ₹3500/- भारतीय मुद्रा थी । संबंध में तुरंत कार्यवाही करते हुए सरकारी अस्पताल से लेकर लक्षमणझूला तक के वीडियो फुटेज प्राप्त कर उस व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल की गई तो उस व्यक्ति का लक्ष्मण झूला के एक होटल में काम करने का पता चला, जिसकी उस दिन सगाई होने के कारण वह अचानक वहां से चला गया था।

वापस आने पर पर्स को अपने मालिक के पास जमा करा दिया गया था, आज पुलिस ने उस व्यक्ति से सम्पर्क कर वह पर्स एवं धनराशि बरामद कर विदेशी व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। जर्मन व्यक्ति के द्वारा अपने पैसे वापस मिलने पर ऋषिकेश पुलिस की बहुत अधिक प्रशंसा की गई, एवं इसकी सूचना उसके द्वारा अपनी एंबेसी के माध्यम से जर्मन पुलिस को भी दी।