साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए पुलिस ने शुरू किया जागरुकता अभियान

0
516
आइपीएल
ऋषिकेश,  साइबर क्राइम की बढ़ती वारदात को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। अगर आप किसी अंजान के साथ अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल फोन, पासवर्ड, बैंक अकाउंट आदि की जानकारी साझा कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। ऐसा करने से चंद ही मिनटों में होने वाले साइबर क्राइम का अगला शिकार आप ही हैं। यह जानकारी कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने दी।
उन्होंने बताया कि इससे बचने के लिए खुद को सतर्क रखें और ऑनलाइन ठगी से बचें। ऋषिकेश की बात करें तो यहां पर साइबर क्राइम के मामले आते रहे हैं। कोतवाली प्रभारी के अनुसार साइबर क्राइम का शिकार लोग अपनी नासमझी से बनते हैं, ऐसा जानकारी के अभाव से होता है।
साइबर क्राइम की बढ़ती वारदात के चलते ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड की जानकारी बिलकुल किसी को न दें। अकसर ठग लोगों को फोन कर कभी खुद को मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बता उनसे गोपनीय जानकारी हासिल कर लेंं तो फोन कटने से पहले आपके खाते से पैसे निकल भी चुके होते हैं।
कोतवाली प्रभारी शाह के अनुसार साइबर क्राइम सुलझाने में पुलिस सशक्त है। अगर कोई इसका शिकार बनता है तो तुरंत कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाएंं। अगर शिकायतकर्ता पुलिस को पूरी जानकारी देता है तो मामला उतनी ही जल्दी सुलझ जाता है।