गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन परोस रही मित्र पुलिस

0
438
पुलिस
कोरोना संकट के बीच बाजार बंद होने से अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस भोजन करा रही है। पुलिस ने एक गरीब असहाय महिला व उसके परिवार को भी भोजन कराया। मित्र पुलिस की इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।
-होटल बंद होने से अस्पताल पहुंच रहे तीमारदारों को हो रही परेशान 
-रात के समय गरीब व जरूरतमंद खाना न मिलने से हैं परेशान
दरअसल, कोरोना संकट में तमाम मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक बाजार भी बंद हैं। ऐसे में मरीजों के साथ अस्पताल पहुंच रहे तीमारदार खासे परशान हैं।एक तीमारदार सुनील कुमार निवासी सीतापुर ने पुलिस को कॉल कर बताया कि उनकी माता कोविड-19 से ग्रसित होकर कोटेश्वर अस्पताल में भर्ती है, लेकिन दुकानें बंद होने के कारण उनको एवं अन्य तीमारदारों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। जिस पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने मैस से भोजन तैयार कर सुनील कुमार के साथ ही अन्य छह तीमारदारों को उपलब्ध कराया।
उत्तराखंड पुलिस अपने मिशन हौंसला के तहत रुद्रप्रयाग बाजार में गरीबों की मदद कर रही है। गरीब महिला बिजली देवी पत्नी सरपू लाल निवासी सुविधानगर ने बताया कि उसके पास खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। सुबह से वह व उसका परिवार भूखा है। किसी प्रकार की सहायता न मिल पाने के पश्चात वह थक हार कर पुलिस के पास आई। कोतवाली पुलिस ने उक्त महिला और उसके परिजनों को भोजनालय में बैठाकर भोजन कराया।
इधर, सोनप्रयाग पुलिस में तैनात महिला पुलिसकर्मी साधना और पूनम ने भी कस्बा में घूम रहे व्यक्ति लाजेश को हरिद्वार जाने के लिए किराए आदि के लिए एक हजार रुपये देकर उसकी मदद की और उसे भोजन भी कराया गया। कोतवाल कुंवर सिंह बिष्ट एवं एसआई ज्योति पंवार ने बताया कि रात्रि के समय गरीब व असहाय तथा तीमारदार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करवाई जा रही है। इस दुख की घड़ी में पुलिस हर कदम पर जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पुलिस हमेशा प्रतिबद्ध है।