हल्द्वानी हत्याकांड: लूट के इरादे से की गई हत्या ने देवभूमि को दहलाया

0
1727

हल्द्वानी को हिलाकर रख देने वाले हत्याकांड में फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ले रही है। गौरतलब है कि हल्द्वानी में घर में सो रहे पति पत्नी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है।

हमलावरों ने बेडापोखरा में रहने वाले 42 साल के भुवन चंद्र भट्ट के घर की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में एंट्री ली औऱ इसके बाद दंपत्ति पर किसी भारी चीज़ से वार किया। इस हमले में भट्ट की 36 साल की पत्नी राधा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावर घर में मौजूद कीमती सामान लेकर भाग निकले। हमले के समय भट्ट की बेटी अपने रिश्तेदारों के यहां गई हुई थी। भट्ट हल्द्वानी के महिला डिग्री कॉलेज के पास इंजीनियरिंग कोचिंग सेंटर चलाते हैं।

एसएसपी नैनीताल जन्मजेय खंडूरी ने बताया कि “पहली नज़र में ये लूट के इरादे से की गई हत्या का मामला लग रहा है। मामले में पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है। ये एक जघन्य अपराध है और इसके गुनहगारों को पकड़ने के लिये हम पूरी मेहनत कर रहे हैं।”
इस घटना के बारे में पुलिस को तब पता चला जब भट्ट के किरायदार गुरविंदर सिंह ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। अंदर से जवाब न मिलने पर सिंह ने भट्ट के रिश्तेदार उमेश चौबे को बुलाया। घर का दरवाज़ा तोड़ा गया औऱ अंदर भट्ट को ज़मीन पर पड़ा पाया गया वहीं उनकी पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।
गौरतलब है कि आमतौर पर कानून और क्राइम के लिहाज से उत्तराखंड एक शांत प्रदेश माना जाता है। ऐसे में इस तरह की घटनाऐं पुलिस और प्रशासन के सामने राज्य की इस छवि को बनाये रखने के लिये एक बड़ी चुनौती पेश करती है।