स्कूल के बाहर घूम रहे मनचलों पर पुलिस ने की कार्रवाई

0
550
हरिद्वार,  स्कूल व कॉलेजों से निकलते ही छात्राओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों को सबक सिखाने के लिए सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) ने चेकिंग अभियान चलाया। सीपीयू ने जहां मनचलों को जमकर फटकार लगाई वहीं उनके वाहनों को सीज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। तमाम स्कूलों के बाहर से मनचले गायब हो गए।
रुड़की सीपीयू के हेड कांस्टेबल जाहुल हसन व कांस्टेबल नीरज ने आज स्कूलों गेट के बाहर मंडरा रहे मनचलों को पकड़ा। उनसे स्कूल गेट के बाहर खड़े होने का कारण पूछा और संतोषजनक जबाव ना मिलने पर उनके वाहन को सीज कर दिया। पुलिस ने आधा दर्जन मनचलों के वाहनों को सीज किया। सीपीयू की इस कार्रवाई की स्कूल और आम जनता ने सराहना की।
उल्लेखनीय है कि असमाजिक तत्वों व तमाम मनचलों को सबक सिखाने के लिए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने जनपद पुलिस को आदेश दिए हैं । इसी के तहत एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व एसपी देहात नवनीत भुल्लर ने क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को कॉलेजों के बाहर लगातार पुलिस गश्त कराने के आदेश दिए हैं। इसके तहत पुलिस बल बालिकाओं की सुरक्षा के लिए स्कूल गेट के बाहर चेकिंग करती है, जिससे छात्राओं में सुरक्षा का भाव जागृत हो।