खनन कारोबारी हत्या मामले में पुलिस टीम दिल्ली और हरियाणा के लिए रवाना

0
856
भाजपा

देहरादून,  खनन कारोबारी की हत्या करने वाले बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में बुधवार को पुलिस की टीम दिल्ली और हरियाणा के लिए रवाना हुई।

देहरादून जिले के थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत गूलरघाटी रोड पर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को खनन कारोबारी आदेश बालियान पुत्र गोपीचंद निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गोली मारकर हत्या कर दी थी। आदेश बालियान यहां आईटी पार्क देहरादून में रहते थे। संबंध में मृतक के पुत्र शुभम बालियान के लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर को सौंपी गई है। घटना के खुलासे व अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जिन्हें मामले के सफल अनावरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देकर गैर प्रांत दिल्ली तथा हरियाणा रवाना किया गया है।

इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को प्राप्त कर उनका विश्लेषण कर रही है। आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। साथ ही मृतक के मोबाइल नंबरों की सीडीआर प्राप्त कर एसओजी की टीम द्वारा उनका विश्लेषण कर घटना के खुलासे के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

यहा देखिये वारदात का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज: