नए साल के जश्न पर पुलिस का खास पहरा, मसूरी के लिए यातायात प्लान जारी

0
506
मसूरी
कोरोना संकट के बीच नए साल पर मसूरी में उमड़ने वाली पयर्टकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के ख़ास बंदोबस्त किए है। बुधवार से मसूरी में टूरिस्ट बसों और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। यह प्रतिबंध 30 दिसम्बर से एक जनवरी तक प्रभावी रहेगा। साथ ही मसूरी जाने वाले वाहनों का रूट प्लान भी जारी कर दिया गया है।
हालांकि, जिला प्रशासन ने पहले ही सार्वजनिक और होटल, बार सहित अन्य स्थानों पर पार्टी आयोजन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस की ओर से मसूरी सहित आसपास के स्थानों में सुरक्षा और पर्यटकों की बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना के मद्देनजर विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान कानून और यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है।
चाकचौबंद सुरक्षा के लिए 29 दिसम्बर की रात्रि से मसूरी क्षेत्रान्तर्गत, क्षेत्राधिकारी मसूरी, प्रभारी निरीक्षक, मसूरी संवेदनशील स्थानों लगातार नजर बनाए रखेंगे। मसूरी में 14 उप निरीक्षक के साथ पीएसी की 1 प्लाटून डेढ़ सेक्सन और कांस्टेबल 42 और म.का.05 को तैनात किया गया है।
 मसूरी रुट डायवर्ट प्लान:-
1- देहरादून से आने वाला ट्रैफिक मेन रोड से किंक्रेग आयेगा, वहां से लाइब्रेरी को जाने वाला यातायात लाइब्रेरी की तरफ जायेगा तथा पिक्चर पैलेस वाला पिक्चर पैलेस और लण्ढौर लाल टिब्बा वाला ट्रैफिक पिक्चर पैलैस होते हुये वाया घण्टाघर को जायेगा।
2- मसूरी में आने वाले वाहनों में से फोर वीलर के लिए लाइब्ररी में एमडीडीए पार्किंग तथा कैम्प्टी स्टैण्ड पार्किंग तथा टू वीलर के लिए मसूरी मॉर्डन स्कूल मे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। पिक्चर पैलेस की तरफ राधा कृष्ण मन्दिर के पास पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग एवं टाउन हॉल पार्किंग पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
 3-लाल टिब्बा से देहरादून जाने वाला ट्रैफिक मलिंगार तिराह से पुरानी टिहरी रोड से होते हुये बाटाघाट वुडस्टॉक स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुये जेपी बैण्ड से वन वे व्यवस्था से बालोंगंज होते हुये देहरादून जाएगा।
4- देहरादून जाने वाला समस्त ट्रैफिक जेपी बैण्ड से वाया बालोंगंज होते हुये देहरादून जाएगा।
5- पिक्चर पैलेस से देहरादून जाने वाला ट्रैफिक बड़े मोड से होते हुये वाईनबर्ग एलन स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुये जे.पी. बैण्ड वाया बार्लोंगंज से देहरादून जायेगा।
6- पिक्चर पैलेस स्थित होटलों को जाने वाले वाहन पिक्चर पैलेस बेरियर से ग्रीन चैक तथा ग्रीन चैक से कैमल्स बैक रोड से हो कर अपने अपने होटलों पर पहुंचेगे तथा अपना वाहन सम्बन्धित होटलों की पार्किंग पर पार्क करेंगे या निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्किंग करेंगे।
7-माल रोड पर वाहनों की पार्किंग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगी तथा माल रोड पर किसी भी स्थिति मे कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा।