हादसों को रोकने के लिए पुलिस, व्यापारियों और चालकों ने की संयुक्त बैठक

0
554
कार
representational image
गोपेश्वर,  चमोली जिले के पिंडर क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए थराली थाना पुलिस ने ब्लाॅक प्रमुख देवाल दर्शन सिंह दानू की अध्यक्षता में व्यापारियों, स्थानीय लोगों एवं वाहन चालकों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की।
बैठक में तय किया गया कि वाहनों में निर्धारित सवारियों से अधिक सवारियां नहीं बैठाई जाएगी साथ ही सवारी वाहनों में किसी भी तरह का सामान नहीं ढोया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने ओवरलोडिंग को लेकर व्यापक अभियान चलाने की भी बात कही।
टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कर्ण सिंह रावत ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए हमारी यूनियन पुलिस का हर सभंव सहायता करेगी। थानाध्यक्ष थराली सुभाष जखमोला ने कहा कि हादसों की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इसमें ओवरलोडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर संयुक्त बैठक हुई है उस पर सभी लोग अमल करेंगे तो सड़क हादसों को काफी हद तक निपटा जा सकता है।