एक इंस्पेक्टर सहित 16 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव

0
905
ठगी
FILE

हरिद्वार, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद में कानून व्यवस्था को और चुस्त करने के लिहाज से एक इंस्पेक्टर सहित 16 दरोगाओं के तबादले करते हुए इधर से उधर कर दिया है।

एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार एसएसपी ने इंस्पेक्टर नवीन चंद्र सेमवाल को उनके वर्तमान पद के साथ एसआईएस की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा दरोगा गजेन्द्र बहुगुणा को मानव वध सेल में प्रभारी बनाया गया है।

दरोगा अनुरोध व्यास एसएसपी के नए पीआरओ होंगे, जबकि पीआरओं का कार्य देख रहे सम्पूर्णानंद जुयाल को नारसन चौकी का प्रभारी बनाया गया है। नगर कोतवाली में तैनात दरोगा राजेन्द्र सिंह को खड़खड़ी चौकी का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। नगर कोतवाली में तैनात दरेगा विक्रम सिंह धामी को औद्योगिक क्षेत्र चौकी का प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली ज्वालापुर में तैनात सतेन्द्र सिंह बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है। चौकी प्रभारी भिक्कमपुर नंद किशोर ग्वाड़ी को वहां से हटाकर फेरुपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह थाना पथरी में तैनात दरोगा प्रकाश चन्द को भिक्कमपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना भगवानपुर में तैनात दरोगा मनोज ममगई को चौकी तेज्जूपुर का प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली गंगनहर में तैनात महिला दरोगा मंशा ध्यानी को चौकी स्त्रोत्र का प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली रुड़की में तैनात दरोगा प्रेम कांडपाल को कोतवाली गंगनहर, नारसन चौकी प्रभारी दरोगा धर्मेन्द्र राठी को एसआईएस शाखा में, महिला दरोगा संदीपा भण्डारी को कोतवाली ज्वालापुर से गैस प्लांट चौकी का प्रभारी, थाना बुग्गावाला में तैनात दरोगा मुकेश कुमार को चौकी अमानत गढ़ का प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली मंगलौर में तैनात महिला दरोगा अंशु चौधरी को कोतवाली रुड़की तथा थाना श्यामपुर में तैनात रेखा को कोतवाली मंगलौर भेजा गया है। एसएसपी द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को चाक-चैंबद रखन के लिए अगले कुछ दिनों में और भी तबादले कर सकते है।