शराब पर कार्रवाई के लिए अब पुलिस ले रही ड्रोन की मदद

0
524
Drone

पथरी जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खानपुर पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से खेतों में चल रही दो कच्ची शराब की भट्टियों पर छापा मारा, साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि, एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

पथरी जहरीली शराब कांड में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिसके बाद जनपद में पुलिस अभियान चलाकर शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। खेत और जंगल में चलाई जा रही कच्ची शराब की भट्टियों को पकड़ने के लिए पुलिस अब ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है। खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से तुगलपुर, आलमपुरा में छापेमारी कर तीन आरोपितों को पकड़ा है। तुगलपुर में कच्ची शराब की शराब की भट्टी पर छापा मारकर पुलिस ने आरोपित गगनदीप को गिरफ्तार किया, जबकि उसका भाई मनदीप मौके से भाग निकला।

मनदीप पहले भी शराब के मामले में गिरफ्तार हो चुका है, मौके से 30 लीटर कच्ची शराब और लाहन बरामद किया गया। दूसरी पुलिस टीम ने आलमपुरा में छापा मारकर आरोपित रजवंत व बलवंत को गिरफ्तार किया। मौके से 20 लीटर कच्ची शराब और उपकरण बरामद किए। दोनों स्थानों पर पुलिस ने भारी मात्रा में यूरिया भी बरामद किया, जिसका इस्तेमाल कच्ची शराब बनाने में किया जा रहा है। अरविंद रतूड़ी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के साथ ही आईपीसी की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।