शादी समारोहों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर

0
737
ठगी
FILE
पौड़ी: कोरोना के दिशानिर्देशों को देखते हुए जनपद पुलिस की शादी समारोहों पर कड़ी नजर रहेगी। कोविड मानकों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई भी करेगी। जनपद पुलिस शादी समारोहों में लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी पौड़ी ने बताया कि एक माह के भीतर पुलिस कर्मियों ने 200 से अधिक शादी समारोहों में पहुंच कर लोगों को मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने सहित अन्य एतिहातों के प्रति लोगों को जागरूक किया है। इसके साथ ही शादी जैसे मांगलिक कार्यों में शराब का प्रयोग न करने की नसीहत भी दी गई। एसएसपी रेणुका ने बताया कि पुलिस शादी समारोह में जाकर मास्क भी वितरित कर रही है।
एसएसपी देवी ने कहा कि अब जनपद में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगाई जाएगी। अभी तक पुलिसकर्मी दो शिफ्ट में ड्यूटी करते थे। तीन शिफ्ट में ड्यूटी से पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक थकान से मुक्ति मिलेगी। ड्यूटी का समय कम होने से पुलिसकर्मी अपने अन्य कार्यों के लिए भी समय निकाल पांएगे।

उन्होंने बताया कि जिले में दुर्घटनाओं को लेकर पौड़ी पुलिस ने सख्त कदम उठाएं हैं। जहां शराब पीकर वाहन चलाने पर करीब चार दर्जन वाहन स्वामियों के डीएल निरस्त करने संबंधी प्रक्रिया की गई है। वहीं, एक महीने के भीतर जिले के 13 थाना क्षेत्रों में 23 हजार से अधिक वाहनों को सीज किया गया है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने को भी  कहा है।