गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए पुलिस चलाएगी अभियान

0
793
देहरादून, उत्तराखंड पुलिस आगामी दिसम्बर माह से विशेष अभियान “ऑपरेशन स्माइल व ऑपरेशन शिनाख्त” की शुरूआत करने जा रही। इस अभियान में वर्ष 2000 से अभी तक तलाश के लिए शेष पंजीकृत गुमशुदा बच्चों के साथ-साथ गुमशुदा पुरुष एवं महिलाओं को तलाश किया जाएगा। इसके साथ ही गुमशुदाओं का मिलान लावारिश शवों से भी कराया जायेगा।
डीजी अशोक कुमार ( अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड ने शनिवार को बताया कि यह अभियान एक दिसम्बर से शुरू होकर दो माह तक चलेगा। “ऑपरेशन स्माइल व ऑपरेशन शिनाख्त” अभियान के अन्तर्गत जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में 05-05 तलाशी टीम व शेष जनपदों में 02-02 तलाशी टीम (प्रत्येक टीम में उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4) का गठन किया गया है। प्रत्येक तलाशी टीम में गुमशुदा/बरामद बच्चों व महिलाओं से पूछताछ के लिए एक महिला पुलिसकर्मी को भी अनिवार्य रूप से नियुक्त किया गया है। टीमों की सहायता के लिए 01-01 विधिक एवं टेक्निकल टीम का भी गठन किया गया है। जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में एक अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य जनपदों में पुलिस उपाधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्यालय स्तर पर अभियान की नोडल अधिकारी ममता वोहरा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड हैं।
डीजी ने टीमों को निर्देश दिया है कि बरामद बच्चों के सम्बन्ध में यदि किसी अपराध का होना पाया जाये तो सम्बन्धित के विरुद्ध तत्काल अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जाये। अभियान के लिए सोशल मीडिया का भी सहयोग लिया जाये। बच्चों से सम्बन्धित प्रचलित समस्त कानूनी एवं विधिक प्राविधानों आदि की जानकारी प्रदान किये जाने के लिए अभियान प्रारम्भ करने से पूर्व प्रत्येक जनपद में एक वर्कशाप का आयोजन किया जाये। अभियान के लिए अन्य सम्बन्धित विभागों/संस्थाओं यथा सीडब्लूसी, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अभियोजन, श्रम विभाग आदि से सहयोग लेने को कहा। अभियान ऐसे समस्त सम्भावित स्थान जहां बच्चों के मिलने की सम्भावना अधिक है, जैसे शेल्टर होम्स,ढाबों,कारखानों,बस अड्डों,रेलवे स्टेशन आदि में चलाया जायेगा।
“ऑपरेशन स्माइल” अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2015 से माह फरवरी 2018 तक उत्तराखण्ड (868) और अन्य प्रदेशों (693) के कुल 1561 गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया। इसके साथ ही वर्ष 2018 में 01-05-2018 से 20-07-2018 तक चलाये गये “ऑपरेशन शिनाख्त” अभियान में कुल 68 अज्ञात शवों की शिनाख्त की गयी और कुल 424 गुमशुदा लोगों को बरामद किया गया।