वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने दिलायी शपथ

0
617

देहरादून, भारतीय निर्वोचन आयोग द्वारा प्रदत निर्देशो के क्रम में 9 वें मतदाता दिवस के अवसर पर NO VOTER TO BE LEFT BEHIND Theme के तहत लोकतान्त्रिक मतदाता सहभागिता (Democratic Electoral Participation) को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से देहरादून के समस्त पुलिस थानों व शाखाओं में मतदान हेतु शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया।

जिसमें श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदया द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी कि-
हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते है। कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।