गंगा में डूब रहे कांवड़ियो के लिए फरिश्ता बने पुलिसकर्मी, यहां देखें वीडियो

0
977

(ऋषिकेश) गुरुवार की दोपहर राम झूला पुलिस चौकी अंतर्गत स्वर्ग आश्रम घाट पर गंगा में नहा रहे दो कांवड़िये अचानक पैर फिसल जाने से गंगा की तेज धार में बह गए। कांवड़ियों को गंगा में बहता देख घाट पर मौजूद अन्य शिव भक्तों ने चीख पुकार शुरू कर दी। इससे पहले कि वह गंगा में संमा जाते मौके पर तैनात एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल सचिन रावत और आरक्षी कमल किशोर ने गंगा में छलांग लगा दी और कुछ देर की मशक्कत के बाद दोनों शिव भक्तों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब हो गए।
कावंडियों की पहचान पवन पुत्र क्षेत्रपाल सिंह एवं मनोज पुत्र जयपाल सिंह के रूप मे हुई है ।दोनों कावड़िये सिकन्दरा बाद जनपद बुलन्दशहर निवासी बताए जा रहे हैं, जो कि शिव धाम नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए आए थे। लगे हाथों बताते चलें कि कांवड़ मेले के प्रारंभ होने के बाद से मेला प्रशासन द्वारा शिव भक्तों को लगातार राम झूला एवं लक्ष्मण झूला क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिगत सर्तकता बरतने के लिए आगाह किया जा रहा है। बावजूद इसके आस्था के मेले में आ रहे कांवड़िए गंगा के रौद्र रूप के बावजूद लगातार लापरवाही बरतने में लगे हुए हैं । ऐसे में कह सकते हैं कि पंचक के समाप्त होने के प्रश्चात शिव भक्तों के सैलाब में कावड़ियों के लिए सुरक्षित स्नान की व्यवस्था कराना मेला प्रशासन के लिए और बड़ी चुनौती साबित होना तय है।