कांवड़ियों की सुरक्षित वापसी कराने में जुटे पुलिसकर्मी

0
533
हरिद्वार। अंतिम चरण आते कांवड़ मेला पूरी तरह पुलिस प्रशासन के जिम्मे आ गया है। तमाम चौराहों व सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी कांवड़ियों की सुरक्षित वापसी कराने में लगे हैं। कांवड़ियों को शहर के अंदर आने से रोकने में फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरी तरह कामयाब दिख रहा है। शिवमूर्ति से आर्यनगर तक का मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह खुला है। ज्वालापुर से हरिद्वार के बीच स्थानीय लोग आसाीन से सफर कर पा रहे हैं। विक्रम, टेम्पो, बैटरी रिक्शा व निजी दोपहिया वाहन आराम से चल रहे हैं। इस व्यवस्था से कांवड़ मेले के दौरान होने वाली परेशानी से स्थानीय लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
मेला क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी समय समय पर एसएसपी जनमेजय खण्डूरी द्वारा चेक की जा रही है। एसएसपी स्वयं कांवड़ पटरी मार्ग एवं हाईवे पर निरीक्षण कर रहे हैं। डाक कांवड़ के प्रवेश के बाद पुलिस के आला अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर समय समय पर जायजा भी लिया जा रहा है। सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था भी घाटों पर लागू की गयी हैं। घाटों पर तैनात जल पुलिसकर्मी गंगा में बह रहे कांवड़ियों को सकुशल बचाने की मुहिम भी लगातार चला रहे हैं। सीपीयू पुलिसकर्मी भी हाईवे कांवड़ पटरी मार्ग की व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। एसपीओ भी कांवड़ यात्रा में अपना सहयोग कर रहे हैं। यातायात को बनाए रखने के लिए विभिन्न चौराहों और मार्गो पर बैरिकेड लगातार यातायात को सुचारू करने की व्यवस्था को पूरी तरह से लागू कराया जा रहा है। नगर के मुख्य मार्गो पर बैरिकेड के साथ साथ रस्सियों के सहारे भी डाक कांवड़ियों के गलत जगहों पर प्रवेश को रोकने की कोशिशें भी तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही हैं।