पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेेकर राजनीतिक सरगर्मी

0
585
देहरादून, पंचायत चुनाव  को लेकर भले ही तिथियों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक दल तैयारियों में अपने अपने तरीके से जुट गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों को लेकर अंतिम निर्णय की तैयारी कर ली है। इसी संदर्भ में भाजपा
प्रदेश मुख्यालय में एक विशेष बैठक होने वाली है।
इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों पर चर्चा होगी।  उसके बाद पंचायत सदस्यों का क्रम आएगा। भाजपा समेत सभी राजनीतिक दल राजनीतिक तैयारियों के लिए जोर-शोर से जुट हुए हैं। प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
उधर राजनीतिक दल भी चुनाव की तारीखें तय होने से पहले ही अपनी अंतिम तैयारियों में जुट गए हैं। इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अजय भट्ट तथा अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों को अपने सिंबल पर उतारती है, जिसके कारण पार्टी विशेष माथापच्ची कर रही है। बैठक में तमाम पार्टी दिग्गज, रणनीतिकार तथा वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।