हरीश रावत आधा सच बोलने में माहिर : भट्ट

    0
    257
    हरीश रावत

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष ने भर्ती घोटाले में पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे आधा सच बोलने में माहिर हैं।

    भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी को आपत्तिजनक करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी आज विकास के पर्याय हो गए है और पार्टी व जनता को उन पर फख्र है लेकिन आरोप लगाने वालों को आत्म अवलोकन करने की जरूरत है कि वह दोनों स्थानों में कहां खड़े हैं।

    अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेश में शुचिता भ्रष्टाचार की बात करने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत के कार्यकाल में विधान सभा में निकटस्थ रहे तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष के द्वारा की गयी नाते रिश्तेदारों की नियुक्ति पर भी वह आधा सच बोल पाए। हरीश ने यह कहकर पल्ला छुड़ा लिया कि उन्होंने तब तत्कालीन विस अध्यक्ष को इसके नतीजों को लेकर चेताया था, लेकिन फिर भ्रष्टा चार को समर्थन देते नजर आये। उनके कार्यकाल में दर्जनों घपले सामने आये और वह भूल गए कि उन्होंने अपनी सरकार की गलतियों को स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी थी।

    भट्ट ने कहा कि रावत भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन धामी सरकार उन पर घपले घोटालों पर कार्यवाही कर रही है जो कि दबा दिये गए थे। कांग्रेस के कार्यकाल में हुए ऐसे घपलों की लंबी फेहरिस्त है।

    उन्होंने पूछा कि पटवारी घोटाले में उन्होंने क्या कार्यवाही की। दारोगा भर्ती घोटाला, उधान, छात्रवृति, एन एच, 2016 की बीडीओ भर्ती और अन्य घोटालों में भी वह मौन क्यों रहे। अगर, कुछ मामलों में दिखावे के लिए कुछ किया भी गया तो वह भी भाजपा के द्वारा विरोध प्रदर्शन और जन दबाव में की गई। जबकि धामी सरकार ने बिना काल खंड को देखते हैं नैतिक साहस दिखाया।

    भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी कांग्रेस अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। जबकि पूर्व में हरीश रावत खुद धामी की शान में कशीदे भी गढ़ते रहे। हरीश रावत अपने कार्यकाल में हुए तमाम स्टिंग के बाद कंफ्यूज हो गए हैं और कभी भी पूरा सच नही बोल पाए। कभी राजनीति से विरक्ति, कभी विकास न कर पाने का मलाल और कभी अपने सहयोगियों से उपेक्षा की पीड़ा सुनाकर समय व्यतीत कर रहे हैं। राज्य मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पार्टी के विकास के एजेंडे पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं और वह धाकड़ धामी की उपमा के साथ पूरी तरह न्याय कर रहे हैं।