‘आप’ ने सड़कों एवं फ्लाईओवर के निर्माण में घालमेल का लगाया आरोप

0
355
सड़कों
मानसून की दस्तक के साथ ही खस्ता हाल सड़कों का नजारा देखने को मिल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र स्थित बड़ासी थानों पुल की सड़क भरभरा के ढह गई। ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर नेपाली फार्म हाईवे के निर्माण के चंद माह के भीतर ही गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं।
इस बीच प्रदेश की सड़कों एवं फ्लाईओवर के निर्माण में घालमेल का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश के पूर्व सीएम के विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन वर्ष पूर्व निर्मित पुल की सड़क ढही है उससे साबित हुआ है कि उसके निर्माण में गुणवत्ता को तांक पर रखकर निर्माण कार्य सम्पन्न कराया गया था। डॉ नेगी ने कहा कि नेपाली फार्म फलाईओवर की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। कुछ माह पहले ही बनाया गया फ्लाईओवर गड्ढों में तब्दील होता जा रहा है। फ्लाईओवर के ऊपर बिछाई गई सड़क तो उखड़ ही रही है। हालात यह हैं कि तेजी से आने वाले वाहन फ्लाईओवर के ऊपर बने गड्ढों के कारण अपना संतुलन खो रहे हैं। वाहनों को एकाएक इन गड्ढों से बचने के लिए ब्रेक लगानी पड़ती है। उन्होंने फ्लाई ओवर के निर्माण में अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांंग की है