सत्ता बदलाव की हलचल पर हरीश रावत ने अपनी सरकार की यादें की ताजा

0
701
हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने राज्य में सत्ता बदलाव की हलचल पर अपनी सरकार की यादें ताजा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा ने जो बोया उसे काटना पड़ेगा। वर्ष 2017 में केवल मुझे काटना पड़ा अब भाजपा को लंबे समय तक काटना पड़ेगा।
कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत अक्सर अपनी सोशल मीडिया के जरिए बात रखते हैं। उन्होंने आज एक पोस्ट में भाजपा केन्द्रीय पर्यवेक्षकों का देहरादून दौरा और राज्य में चल रहे भाजपा के अंदरुनी असंतोष पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस से गए नेताओं की ओर इशारा करते हुए राजनीतिक अस्थितरा को राज्य के लिए दुर्भाग्य बताया है।
हरीश रावत ने कहा कि, उत्तराखंड भाजपा में सत्ता की खुली लड़ाई, चिंताजनक स्थिति बयां कर रही है। कुछ उजाड़ू बल्द, जिनको भाजपा पैंसारूपी घास दिखाकर हमारे घर से चुराकर के ले गई, उसका आनंद अब भाजपा को भी आ रहा है, इनमें से कुछ बल्द तो उज्याड़ू ही नहीं हैं, मारखोली भी हैं। भाजपा ने जो बोया उसको काटना पड़ेगा और लंबे समय तक काटना पड़ेगा, 2017 में तो केवल मुझको काटना पड़ा, लेकिन आगे उत्तराखंड को भी काटना पड़ेगा और भाजपा को तो काटना ही पड़ेगा।