दूर दराज़ के पोलिंग बूथों के लिए मतदान पार्टियां रवाना

0
803
कर्मी
FILE/REPRESENTATIVE

पिथौरागढ़। ​मतदान से तीन दिन पूर्व सीमांत जिला के डीडीहाट, गंगोलीहाट, धारचूला विधान सभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती पोलिंग बूथों को लिए 11 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां से रवाना हुई। वहीं जिले में कुल 587 मतदान केन्द्र बनाए गए है।

जिला मुख्यालय से सोमवार को आगामी 11 अप्रैल को मतदान के लिए तीन दिन पूर्व प्रस्थान करने वाली मतदान पार्टियां नामिक, कनार, नापड़, खतेड़ा, बिर्थी, बला, गिरगांव, गिन्नी, होपली, बजेता, बांसबगढ़ के लिए रवाना हुई। मंगलवार को 215 मतदान पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगी, जबकि 10 अप्रैल को 361 मतदान पार्टियों को मतदान के लिए रवाना किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पारदर्शी मतदान के लिए मतदान पार्टियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की कोताही निर्वाचन में क्षम्य नहीं होगी। इसलिए सभी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विधान सभा के कनार मतदान केन्द्र के लिए 18 किमी पैदल चलकर मतदान पार्टी वहां पहुंचेगी। इसी विधान सभा क्षेत्र के नामिक के लिए मतदान पार्टी को 140 किमी वाहन से बागेश्वर जनपद के गोगना तक का सफर करना होगा। वहां से मतदान पार्टी सात किमी की दूरी तय करके मतदान केन्द्र पर पहुंचेगी।