उत्तराखंड में धमक दिखाएगी आप, सिसोदिया के दौरे से सियासी पारा चढ़ा

0
524
आप
दिल्ली के बाद उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर अपनी धमक दिखानी शुरू कर दी है। इसी मुहिम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देवभूमि के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है। उनके आगमन से राज्य में सियासी पारा चढ़ने लगा है।
उत्तराखंड विधानसभा का आम चुनाव 2022 में होने वाला है। सत्ता में आसीन भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ मैदान में उतरने को लेकर ‘आप’ पहले ही राज्य के सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। इसी अभियान के तहत उत्तराखंड में जीत की तैयारी को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 18 दिसम्बर को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान सिसोदिया गढ़वाल मंडल के दौरे पर हरिद्वार और देहरादून में पार्टी कार्यकर्ता संग बैठक कर राज्य की जनता की नब्ज टटोलेंगे।
मनीष सिसोदिया 18 दिसंबर को हरिद्वार और 19 दिसंबर को देहरादून दौरे पर रहेंगे। हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर संत समाज का आशीर्वाद लेंगे। देहरादून में आप कार्यकर्ता के साथ रणनीति पर संगठन को धार देंगे।
उत्तराखंड में आप की ओर से सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद मनीष सिसोदिया पहली बार गढ़वाल दौरे पर आ रहे हैं। सिसोदिया 18 दिसंबर को दिल्ली से सड़क मार्ग से नारसन बॉर्डर पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत होगा। वहीं इसके बाद नारसन से सड़क मार्ग से रुड़की होते हुए हरिद्वार आएंगे। शाम को वह गंगा आरती में शामिल होंगे।
सिसोदिया रात को हरिद्वार में ही रहेंगे और 19 दिसंबर को सुबह 9 बजे सड़क मार्ग से हरिद्वार से देहरादून के लिए निकलेंगे। रास्ते में नेपाली फार्म समेत अन्य जगहों पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। देहरादून में सबसे पहले शहीद स्थल पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। फिर यहां से घंटाघर पहुंचकर स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।