500 क्विंटल पॉलिथीन का सामान व दुकानें सील

0
881

प्रदेश को पाॅलीथीन मुक्त करने और नैनीताल हाईकोर्ट के पॉलिथीन मुक्त प्रदेश बनाने के आदेशों का पालन करते हुए आज लगातार दूसरे दिन नैनीताल प्रशासन ने थोक विक्रेताओं को कई कुंटल माल के साथ दबोच लिया है । हल्द्वानी में आज पालीथीन थोक बिक्री की शिकायत पर प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए मण्डी के पास देशी शराब के गोदाम से भारी मात्रा में मिली पालीथीन जप्त कर ली है  इस छापेमारी में 500 कुन्टल पालीथीन 177 बोरो से बरामद हुई है । शनिवार को भी प्रशासन ने हल्द्वानी में ताबतोड़  छापेमारी करते हुए काफी बड़ी मात्रा में पॉलिथीन व् प्लास्टिक और थरमाकौल से बने उत्पादों को बरामद किया था।

बता दें की कुछ समय पहले उच्च न्यायालय नैनीताल ने प्रदेश में पॉलिथीन पर पूर्णतया रोक लगाने के राज्य सरकार को आदेश दिए थे जिसके बाद शासन ने प्रदेश में रोक लगते हुए न्यायालय को इस बात से अवगत भी कराया था । आज चुनाव से निबटने के बाद जिला प्रशासन ने कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में बड़ी कार्यवाही की है । इससे पहले भी प्रशासन ने 5 दिसंबर 2014 को पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर विशाल मेगामार्ट पर 28 लाख तो ईजी डे पर 2 लाख रूपये की पेनाल्टी लगाई थी।

हल्द्वानी में आज जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा शहर मे पाॅलीथीन के कई बडे व्यवसाईयो के प्रतिष्ठानो मे छापेमारी की कार्यवाही की गई जिससे नगर के ऐसे व्यवसाइयों में हड़कम्प मच गया ।
जिलाधिकारी का कहना है की नैनीताल हाईकोर्ट ने पाॅलीथीन के प्रयोग पर पूरी तरह से पांबदी लगा रखी है बावजूद इसके बडे पैमाने पर शहर मे पाॅलीथीन की बिक्री की जा रही है थी जो की पूरी तरह से गलत है । आज उन्होंने शहर के कई बडे प्रतिष्ठानो पर छापेमारी की और फिलहाल छापेमारी के दौरान जब्त किया गया सारा माल गिना जा रहा है और सभी पाॅलीथीन थोक विक्रेताओं की दुकानो को सील कर दिया गया है । उन्होंने ये भी बताया कि व्यापरियों से जप्त पाॅलीथीन और थर्माकोल की गिनती के बाद उन सभी व्यवसाईयो पर जुर्माना लगाया जायेगा।