केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट 29 को होंगे बंद

0
521
Kedarnath Temple opens for pilgrimage

भगवान शिव के 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अक्तूबर को भैया दूज के दिन श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भी इसी दिन बंद होंगे। भगवान केदारनाथ के कपाट दिवाली के बाद भैया दूज के दिन श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं। इस बार भैया दूज 29 अक्तूबर को है। भैयादूज से एक दिन पहले अन्नकूट के दिन यानी 28 अक्तूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होंगे। सबसे आखिर में भगवान बदरीनाथ के कपाट बंद होंगे।  मंदिर समिति के एक अधिकारी ने बताया कि, द्वितीय केदार मध्यमेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि दशहरा के दिन यानी आठ अक्टूबर को तय की जाएगी। कपाटबंदी के मौके पर होने वाले अनुष्ठानों की बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दशहरा के दिन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के मुहूर्त की घोषणा की जाएगी।