अब मायावती पर बनेगी बायोपिक ?

0
595

मुंबई,  हाल ही में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जया ललिता पर बायोपिक बनाने की घोषणा की गई थी, जिसमें उनकी भूमिका कंगना को सौंपी गई थी। अब संकेत मिल रहे हैं कि बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती पर भी अब बायोपिक बनाने की तैयारियां हो रही हैं।

इस बायोपिक को लेकर दो अहम संकेत मिले हैं। पहला संकेत इस बात को लेकर मिला है कि इस बायोपिक में मायावती का रोल निभाने के लिए विद्या बालन को प्रस्ताव देने पर विचार किया जा रहा है। विद्या बालन के अलावा इस रोल के लिए दो अन्य अभिनेत्रियों के नाम भी इस चर्चा में शामिल हैं।

दूसरी अहम बात ये है कि इस बायोपिक के संभावित निर्देशक सुभाष एस कपूर हो सकते हैं, जो अब तक अरशद वारसी और अमृता राव के साथ जॉली एलएलबी के बाद अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी के साथ जॉली एलएलबी रिटर्न बना चुके हैं। सुभाष कपूर को टी सीरिज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक का निर्देशन सौंपा गया था, जब आमिर खान इसमें काम करने वाले थे।

मी टू अभियान में सुभाष कपूर का नाम सामने आने से आमिर खान ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया और उनको इस प्रोजेक्ट से अलग कर दिया था। इसी विवाद के चलते एकता कपूर ने अपनी कंपनी की एक वेब सीरिज के निर्देशन से सुभाष कपूर का नाम ड्राप कर दिया था। अभिनेत्री गीतिका त्यागी ने कई सालों पहले सुभाष कपूर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अदालत में केस किया था। गीतिका ने कैमरे के सामने सुभाष कपूर को थप्पड़ मारा था और सुभाष कपूर ने उनसे माफी मांगी थी, फिर भी गीतिका ने उनके खिलाफ केस वापस लेने से मना कर दिया था। इसी केस को आधार बनाते हुए आमिर खान ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था।

मायावती पर बायोपिक को लेकर जब सुभाष कपूर से संपर्क किया, तो उन्होंने कमेंट करने से मना कर दिया, सूत्रों का कहना है कि योजना पर काम शुरु हो चुका है।