डाकखाने की लचर व्यवस्था से बहिने नहीं भेज पा रही राखी 

0
451
गोपेश्वर, चमोली जिले के थराली में डाक खाने की लचर व्यवस्था के कारण बहिनें अपने भाइयों को राखी नहीं भेज पा रही है। रक्षाबंधन का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राखी भेजने के लिए बहिने  परेशान होती हुई दिख रही है।
थराली में पिछले पांच दिनों से डाकघर में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक बुक न हो पाना इसका मुख्य वजह बताई जा रही है। राखी भेजने डाकघर में आई दीपा, सरिता, कविता और राखी ने बताया कि वह पिछले दो-तीन दिनों से थराली डाकघर का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें हर बार यह कहकर वापस लौटाया जाता है कि यहां कंप्यूटर काम नहीं कर रहे हैं। जिस कारण उनकी राखी की रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट बुक नहीं की जा सकती हैं। राखी जैसे पवित्र बंधन को बहिने आखिर राखी कैसे भेजे यह उनकी समझ मे नही आ रहा है।
वही अपने भाई को राखी भेजने आई सावित्री और वैष्णवी का कहना है कि, “उनके भाइयों के लगातार फोन आ रहे हैं कि राखी के लिफाफे अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं जिसका उन्हें दुख है।” बहिनों का कहना है कि, “देश की रक्षा के लिए सीमा पर खड़े उनके भाइयों को समय पर यदि राखी नहीं पहुंच पाएगी उन्हें बहुत दुख  होगा। “
डाकघर के पोस्टमास्टर का कहना है कि, “डाकघर में छह अगस्त से कंप्यूटर तकनीकी कारणों से कार्य नहीं कर पा रहे हैं जिसकी सूचना उन्होंने उसी दिन उच्च अधिकारियों को लिखी थी, लेकिन अभी तक डाकघर की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। “
क्या कहते है अधिकारी
चमोली जिले के डाक अधीक्षक डीडी आर्य ने बताया कि, “डाकघर में तकनीकी कारणों से रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट बुक नहीं हो पा रही है। सेवा प्रदात्ता  कंपनी को डाकघर की व्यवस्था ठीक करने के लिए कहा गया है।”  शनिवार देर शाम से ही राखी की रजिस्ट्री और लिफाफे नजदीकी डाकघर में बुक करने की व्यवस्था की जा रही है ताकि बहिनों की राखियां भाइयों तक पहुंचे।